Posts

नगर पंचायत कुरूद में मनाया गया गौरव दिवस

  राज्य सरकार के 17 दिसंबर को 4 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत कुरूद में गौरव दिवस नगर स्थित गौठन पशुपालको को गुलाल से स्वागत वंदन करते हुए मिठाई खिलाकर मनाया गया ।जिसके पश्चात उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता को दिया संदेश सुना , इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार की किसान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं देश भर के लिए अनुसरनीय बताया।  जिसके पश्चात नगर पंचायत के कर्मचारियों ने विभिन्न वार्डों में जाकर राज्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गौरव दिवस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर साहू, शत्रुघ्न साहू श्री निर्मलकर ,रमेश सिन्हा सभापति चूमन दीवान, रोशन जांगड़े, उमेश साहू एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, पार्षद देवव्रत साहू राघवेंद्र सोनी उत्तम साहू सहित सीएमओ दीपक कुमार खड़े ,राजस्व निरीक्षक गोपाल सिन्हा, यशवंत साहू सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

नगर पंचायत अध्यक्ष तपन ने लिया सीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल कल भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा आ रहे है। सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन तैयारी मेंं जुटा हुआ है सभी विभाग अपने अपने स्टॉल, योजनाओं की प्रर्दशनी और हितग्राहियों के लिस्टिंग और सामग्री, प्रोत्साहन वितरण आदि के दायित्वों को दे रहे अंजाम। सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, श्रीमति लक्ष्मीकांत साहू छाया विधायक, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धमतरी हेमन्त साहु, जांनसिंग यादव जनपद उपाध्यक्ष कुरूद, कांग्रेस प्रवक्ता जोगेश चंदाकर, उत्तम साहु, आदि प्रदेश के चहते नेता भुपेश बघेल के कार्यक्रम के लिए अपनी टीम के साथ दिन रात जुटे हुये है। और प्रशासनिक अधिकारी गणो को आवश्यक निर्देश व सलाह देकर कार्यक्रम के सफलतम संपादन हेतु कार्य कर रहे है।

कुरुद में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पी सी सी चीफ़, अंत तक डटे रहे कांग्रेसी

 प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा में कांग्रेसीयों को प्रशिक्षण शिविर अयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार को कुरूद के मंगल भवन में विधानसभा के प्रदेश, जिला, ब्लाक के पदाधिकारियों, निगम,मंडल आयोग के सदस्यों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के निर्वाचित कांग्रेसी जनप्रतिनिधि गण कृषि उपज मंडी, सोसायटी , ब्लाक के पदाधिकारियों,जोन, सेक्टर के अध्यक्षगण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को आमंत्रित किया गया। देर शाम तक चले प्रशिक्षण शिविर में अंतिम तक कांग्रेसी डटे रहे। प्रोजेक्टर में वर्चुअल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रदेश के खुशहाली के लिए किसानों की कर्जामाफी, बिजली बिल हाफ, बस्तर में आदिवासियों को जमीन वापसी, शिक्षा कर्मी संविलयन, सरकारी नौकरी के हजारों पदों में नियुक्ति, शिक्षा में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल, स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज व सुविधा,राम वन पथ गमन, हमारी संस्कृति, सभ्यता लोककला, लोक-संस्कृति को महत्व सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया।हमें अपने अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए ज...

भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाए जन जन तक – मोहन लालवानी

  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त बूथों में बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कुरूद ब्लाक के बूथ चलो अभियान के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी दिव्यांग जन कल्याण आयोग के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस द्वारा प्रभार लिए प्रमोद साहू एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा के आह्वान पर शुक्रवार ग्राम पंचायत चारमुडिय़ा के दोनो बूथ अटंग के 2 बूथ, गोबरा के दो बूथ गोबरा व भालूकोना सहित नगर पंचायत कुरूद के वार्ड क्रमांक 1,2 और 3 के दो बूथों पर जनसंपर्क के साथ-साथ समीक्षा बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज किया गया। बूथ चलो अभियान के दौरान प्रभारी मोहन लालवानी ने बूथ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन पहुंचाने के साथ साथ व मतदाता सूची के सम्पूर्ण अवलोकन और मतदाताओं की समस्याओं को गंभीरता से ले अपने बूथों पर अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर मजबूत करने पर जोर देते हुए जी-जान से जुटने की बात कही। बूथ समीक्षा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने समस्त बूथों के पदाधिकारियों को मोबाइल नंबर...
Image
 प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा में कांग्रेसीयों को प्रशिक्षण शिविर अयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शनिवार को कुरूद के मंगल भवन में विधानसभा के प्रदेश, जिला, ब्लाक के पदाधिकारियों, निगम,मंडल आयोग के सदस्यों, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के निर्वाचित कांग्रेसी जनप्रतिनिधि गण कृषि उपज मंडी, सोसायटी , ब्लाक के पदाधिकारियों,जोन, सेक्टर के अध्यक्षगण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को आमंत्रित किया गया। देर शाम तक चले प्रशिक्षण शिविर में अंतिम तक कांग्रेसी डटे रहे। प्रोजेक्टर में वर्चुअल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रदेश के खुशहाली के लिए किसानों की कर्जामाफी, बिजली बिल हाफ, बस्तर में आदिवासियों को जमीन वापसी, शिक्षा कर्मी संविलयन, सरकारी नौकरी के हजारों पदों में नियुक्ति, शिक्षा में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल, स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज व सुविधा,राम वन पथ गमन, हमारी संस्कृति, सभ्यता लोककला, लोक-संस्कृति को महत्व सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया।हमें अपने अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए ज...

जिम्मेदारियां

अलग-अलग बैकग्राउंड, क्वालिटी और स्वभाव के लोगों को एक सूत्र में पिरोने, पार्टी  के हर सदस्य से उसकी योग्यता के अनुरूप काम लेने और पार्टी  को तरक्की की ओर ले जाने की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाने के लिए अपने काम में दक्ष होने के साथ-साथ कुछ जरूरी गुणों से परंगत रहते  है। नेतृत्व के लिए सबसे जरूरी गुण निर्णय लेने की क्षमता होती है इसलिए जल्दी और उचित निर्णय लेने में निपुणता ही हमारे तपन चंद्राकर जी को समाज के अन्य नेताओं से अलग करती है  क्योंकि उनके  निर्णयों पर ही पार्टी  की परफॉरमेंस निर्भर करती है। काबिल नेता  न केवल आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेते हैं, बल्कि हर काम के प्रति अपनी जवाबदेही भी स्वीकारते हैं इसलिए कभी भी जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटते  साथ ही गलतियों से सबक लेतें है  और उन्हें सुधारने के लिए तत्पर रहते है कम्यूनिकेशन स्किल केवल अपनी बात कहने के लिए ही  नहीं बल्कि दूसरों की बात सुनने के लिए भी अपना अनमोल समय देते  है। इसलिए बतौर  अच्छे ढंग से बात कहने और पार्टी  मेंबर्स की बातों को सही अर्थों में समझने में...

तपन चंद्राकर परिचय भाग २

  1-      ikVhZ laxBu dh etcwrh %& o’kZ 2013 ds fo/kkulHkk o 2014 ds yksdlHkk pquko ds ckn fo/kkulHkk esa vlQyrk us dkaxzsl ikVhZ dks cM+h {kfr igaqpkbZ A ,sls foijhr dky esa ikVhZ ds iqjkus fu’Bkoku ofj’B dkaxzsfl;ksa dks fQj ls lkFk ysdj u;s mtkZoku lkfFk;ksa dks dkaxzsl dh fopkj/kkjk ls tksM+rs gq, fo/kkulHkk esa ikVhZ dks fQj ls etcwr djus dk dk;Z fd;k A 2-     egkfo|ky; esa ,u-,l-;w-vkbZ- dks lfdz; djuk %& dq:n fo/kkulHkk varxZr dq:n] Hk[kkjk] exjyksM ds egkfo|ky;ksa esa dkaxzsl dh Nki bZdkbZ ,u-,l-;w-vkbZ- foyqIr gksus dh fLFkfr esa vk pqdh Fkgh A ogka ij fQj ls mtkZoku ;qok Nk=ksa dks tksM+dj ,d etcwr Vhe [kM+h fd, A ftlls nks ckj Nk=la?k v/;{k ds pquko ,u-,l-;w-vkbZ- dh gekjh Vhe us thrk vkSj lSdM+ksa dh la[;k esa iwjs fo/kkulHkk esa ;qok lkFkh ikVhZ dh vkokt cudj rS;kj gq, A 3-     ;qok dkaxzsl esa lfdz;rk %& vk t iwjs dq:n fo/kkulHkk esa ,d cqyan vkokt ds i;kZ; ds :i esa tkuk tkus okyk dkaxzsl dh bZdkbZ esa...